नई दिल्ली, 16 दिसंबर (युआईटीवी/आईएएनएस)- कोरोना महामारी के समय में आई मुश्किलों और उनके समाधान पर चर्चा करने के लिए केंद्र सरकार बुधवार को घरेलू एयरलाइंस के साथ एक परामर्शी बैठक करेगी। इंडस्ट्री के सूत्रों का कहना है कि परामर्श प्रक्रिया का उपयोग कोविड-19 के प्रभाव के आकलन के लिए किया जाएगा, ताकि क्षमताओं और क्षेत्रीय संपर्क को बहाल किया जा सके।
हाल ही में केंद्र ने एयरलाइंस को कोविड से पहले की उड़ान क्षमता के 80 प्रतिशत को लागू करने की अनुमति दी है। संख्या को लेकर बात करें तो घरेलू यात्राओं में यात्रियों की संख्या 30 मई के 30 हजार से बढ़कर 30 नवंबर को 2.52 लाख पर पहुंच गई है।
इससे घरेलू उड़ान सेवाओं को 25 मार्च से 25 मई तक के लिए निलंबित कर दिया गया था। वहीं विशेष और ‘एयर बबल’ उड़ानों को छोड़कर अंतर्राष्ट्रीय उड़ान सेवाएं अभी भी निलंबित हैं।