Varun Chakravarthy

चक्रवर्ती, वॉरियर कोरोना पॉजिटिव, कोलकाता और बेंगलोर का मैच स्थगित

नई दिल्ली, 3 मई (युआईटीवी/आईएएनएस)- आईपीएल की टीम कोलकाता नाइट राइडर्स के स्पिनर वरुण चक्रवर्ती और तेज गेंदबाज संदीप वॉरियर कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं, जिसके बाद आईपीएल के 14वें सीजन में सोमवार को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होने रॉयल चैलेंजर्स बेंगजोर के साथ होने वाले कोलकाता के मैच को स्थगित कर दिया गया है। क्रिकइंफो की रिपोर्ट के अनुसार, इस मैच को अब फिर से किसी और दिन आयोजित किया जाएगा।

ऐसा माना जा रहा है कि चक्रवर्ती हाल ही में अपने कंधे का स्कैन कराने के लिए आईपीएल के बायो-बबल से बाहर गए थे, जहां वह किसी के संपर्क में आए होंगे। चक्रवर्ती और वॉरियर को छोड़कर, कोलकाता नाइट राइडर्स के बाकी खिलाड़ियों की रिपोर्ट निगेटिव आई है।

–आईएएनएस

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *