नई दिल्ली, 28 सितंबर (युआईटीवी/आईएएनएस)| हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने रविवार को गृहमंत्री अमित शाह से उनके आवास पर मुलाकात की। इस दौरान दोनों नेताओं के बीच कई मुद्दों पर चर्चा हुई। संसद से पास हुए तीनों कृषि बिलों को लेकर राज्य के किसानों के फीडबैक के बारे में भी गृहमंत्री अमित शाह ने जानकारी ली। दोनों नेताओं के बीच करीब 40 मिनट तक बैठक चली। गृहमंत्री शाह ने किसान बिलों को लेकर विपक्ष की ओर से फैलाए जा रहे भ्रम को दूर करने के लिए हरियाणा में किसानों के बीच जनजागरण अभियान चलाने पर जोर दिया। हरियाणा सरकार में सहयोगी दुष्यंत चौटाला की पार्टी जेजेपी के रुख के बारे में भी दोनों नेताओं के बीच चर्चा हुई। ऐसा पार्टी सूत्रों का कहना है।
हरियाणा में कैबिनेट विस्तार भी लंबित चल रहा है। वहीं प्रदेश संगठन में भी अहम नियुक्तियां होनी हैं। इन दोनों मुद्दों पर भी गृहमंत्री शाह से मुख्यमंत्री खट्टर की चर्चा होने की बात सूत्र बता रहे हैं।
इससे पूर्व, शनिवार को इन दोनों मसलों पर राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने मुख्यमंत्री खट्टर ने बात की थी। वहीं रविवार की सुबह राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बीएल संतोष से भी खट्टर ने भेंटवार्ता की। फिर गृहमंत्री अमित शाह के आवास जाकर खट्टर ने उनसे भी फीडबैक लेकर सभी मुद्दों पर चर्चा की।