योगी आदित्यनाथ

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का बिजनौर दौरा, जनसभा को संबोधित करेंगे

बिजनौर,23 दिसंबर (युआईटीवी)- उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज बिजनौर का दौरा करेंगे और इस दौरान वे जनसभा को संबोधित भी करेंगे। मुख्यमंत्री के दौरे का कार्यक्रम भाजपा प्रदेश मुख्यालय ने जारी कर दिया है।

नजीबाबाद बिजनौर में शनिवार (आज ) दोपहर करीब 2 बजे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा’ कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे और इस दौरान वे द होरिजन स्कूल परिसर में जनसभा को संबोधित करेंगे। विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों से मुख्यमंत्री सीधा संवाद भी करेंगे।

अधिकारी लोग मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के इस दौरे के लिए तैयारियों में जुटे हैं। इन तैयारियों का जायजा डीआईजी मुनिराज और मंडलायुक्त मुरादाबाद अंजनेय कुमार ने प्रशासनिक अधिकारियों के साथ लिया।

जनसभा स्थल पर सुरक्षा व्यवस्था के संबंध में डीएम अंकित अग्रवाल, एसपी नीरज कुमार जादौन ने जिला एवं स्थानीय अधिकारियों के साथ बैठक की,तो वहीं बुंदकी मार्ग पर सुरक्षा व्यवस्था में लगे कर्मचारियों के साथ एसडीएम संजय कुमार, सीओ अनिल कुमार सिंह ने बैठक की।

बुंदकी मार्ग दोपहर 12 बजे से शाम चार बजे तक बंद रहेगा। जिसकी जानकारी एसडीएम संजय कुमार सिंह ने दिया है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के दौरे के दौरान नजीबाबाद-बुंदकी मार्ग से आवागमन करने वाले वाहनों आदि को वैकल्पिक मार्ग से ले जाया जाएगा।

पार्टी नेता मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के बिजनौर दौरे को लेकर काफी उत्साहित हैं।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *