2021 में सोशल मीडिया के प्रति नया रुख अख्तियार करेंगी क्रिसी टाइगन

लॉस एंजेलस, 29 दिसम्बर (युआईटीवी/आईएएनएस)- मॉडल क्रिसी टाइगन 2021 में सोशल मीडिया के प्रति एक नया रुख अख्तियार करेंगी। उनका कहना है कि वह बस किसी बात को साबित करने के लिए चीजों को करने की जल्दबाजी में नहीं होंगी।

गयक जॉन लीजेंड की पत्नी टाइगन ने ट्विटर पर लिखा, “नए साल के संकल्प के बारे में उत्साहित हूं। मैं अब आप लोगों को एक्सप्लेन नहीं करूंगी। वर्षों से मैं एक्सप्लेन कर रही हूं कि मैं ये क्यों कर रही हूं और क्या रह रही हूं। मैं अब और ऐसा नहीं करूंगी।”

फीमेलफर्स्ट डॉट को डॉट यूके के मुताबिक, मॉडल ने पहले साझा किया था कि वह कोविड महामारी के दौरान सोशल मीडिया को ज्यादा तरजीह नहीं देंगी।

टाइगन ने कहा था, “मैं अब मुश्किल से ऑनलाइन होती हूं और यह मेरे थेरेपिस्ट के अनुरोध पर है।”

मॉडल ने यह भी बताया कि महामारी के शुरूआती चरणों के दौरान थेरेपी ने उनकी मदद की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *