हरिद्वार, 7 जुलाई (युआईटीवी/आईएएनएस)। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर कावड़ियों पर पुष्प वर्षा की गई।
धर्मनगरी हरिद्वार की हर की पौड़ी से गंगा जल लेने पहुंच रहे कावड़ियों पर हेलीकॉप्टर से पुष्प वर्षा की गई। इस दौरान हेलीकॉप्टर में एडीजी लॉ एंड ऑर्डर और हरिद्वार एसएसपी भी मौजूद रहे। हेलीकॉप्टर से पुष्प वर्षा होते देख कावड़ियों की खुशियों का ठिकाना नहीं था।
हर तरफ ‘हर हर महादेव’, ‘जय भोलेनाथ’ के जयकारे गूंज उठे। लाखों की संख्या में मौजूद कावड़ियों ने सरकार का धन्यवाद करते हुए कहा, हमारे लिए अच्छी व्यवस्था की गई है। आगे भी ऐसे ही हमारे ऊपर पुष्पों की वर्षा होती रहे।