भावनगर (गुजरात), 20 दिसंबर (युआईटीवी/आईएएनएस)| पुलिस की निष्क्रियता की शिकायत गुजरात के मंत्री से किए जाने के बाद एक नाबालिग लड़की को खुदकुशी के लिए उकसाने के मामले में तीन युवकों को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तारियां सोमवार शाम को की गईं।
पाटीदार समुदाय के नेताओं द्वारा सोमवार दोपहर गुजरात के गृह राज्य मंत्री हर्ष सांघवी और भावनगर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक गौतम परमार को आवेदन देने के बाद ही पुलिस हरकत में आई।
घटना सीहोर थाना क्षेत्र के सुरका गांव की है। 10 दिन पहले 16 वर्षीय किशोरी ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली थी। परिवार के लोगों ने बिना जानकारी के उसका अंतिम संस्कार कर दिया। किशोरी के दोस्त ने बताया कि तीन युवकों द्वारा प्रताड़ित किए जाने के कारण उसने आत्महत्या की थी। यह सूचना सामने आने के बाद उन्होंने सीहोर पुलिस को कई बार शिकायत की, लेकिन उनके द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गई।
सोमवार को जब पाटीदार समुदाय के नेताओं ने मामले को उच्चाधिकारियों के समक्ष उठाया तो पुलिस महानिरीक्षक परमार ने व्यक्तिगत रूप से सुरका गांव का दौरा किया और कार्रवाई का आश्वासन दिया। वहीं, शाम को पुलिस ने विपुल जोताना, हर्षिल जोताना और महेश जोताना को गिरफ्तार कर लिया।
सीहोर पुलिस थाने के एक अधिकारी ने आईएएनएस को बताया कि अब जांच स्थानीय अपराध शाखा (एलसीबी) को सौंप दी गई है और तीनों आरोपियों की हिरासत मंगलवार सुबह एलसीबी को सौंप दी गई।