कुइबा (ब्राजील), 29 जून (युआईटीवी/आईएएनएस)- लियोनेल मेसी के दो गोलों की मदद से अर्जेटीनाने कोपा अमेरिका मुकाबले में बोलीविया को 4-1 से हरा दिया। इस जीत के साथ अर्जेटीना ने अपने ग्रुप में पहला स्थान हासिल कर लिया है।
बोलीविया के लिए मैच का एकमात्र गोल एर्विन सावेद्रा ने किया जबकि अर्जेटीना के लिए एलेजांद्रो गोमेज ने छठे, मेसी ने 33वें औ्र 42वें मिनट में गोल किए। मेसी ने 30वें मिनट में पेनाल्टी पर गोल किया।
अर्जेंटीना के लिए चौथा गोल लाउतारो मार्टिनेज ने 65वें मिनट में किया।
मेसी की टीम की चार मैचों में यह तीसरी जीत है। उसके खाते में 10 अंक हैं और वह ग्रुप-ए में टॉप पर है। इस ग्रुप में उरुग्वे ने चार मैचों से सात अंक लेकर दूसरा स्थान बनाए रखा है।
उरुग्वे ने अपने चौथे मुकाबले में पराग्वे को 1-0 से हराया। उरुग्वे के लिए मैच का एकमात्र गोल एडिसन कावानाी ने पेनाल्टी के जरिए 31वें मिनट में किया।