वालेंसिया (स्पेन), 5 मार्च (युआईटीवी/आईएएनएस)- एथलेटिक बिल्वाओ ने कोपा डेल रे के फाइनल में जगह बना ली है। उसने सेमीफाइनल के रिटर्न लेग में लेवांते को 2-1 से हराने के साथ फाइनल में बार्सिलोना ले भिड़ने का अधिकार हासिल किया। समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, तीन सप्ताह पहले लेवांते ने बिल्बाओ को 1-1 से ड्रॉ पर रोका था और उसके पहली बार कोपा डेल रे के फाइनल में पहुंचने के पूरे आसार दिख रहे थे लेकिन हार ने उसका सपना तोड़ दिया।
बिल्बाओ लगातार दूसरी बार फाइनल में पहुंचा है। बीते साल कोरोना के कारण इस टूर्नामेंट का फाइनल नहीं खेला जा सका था। अब बिल्बाओ को तीन अप्रैल को बीते सीजन के फाइनल में रियल सोसिएदाद से भिड़ना है और फिर इसके दो सप्ताह बाद इस सीजन के फाइनल में उसे बार्सिलोना से भिड़ना है।
बार्सिलोना ने पहले लेग में 0-2 से पिछड़ने के बाद शानदार वापसी करते हुए बुधवार को नौ खिलाड़ियों के साथ खेल रही सेविला को 3-0 (एग्रीगेट स्कोर 3-2) से हराकर कोपा डेल रे के फाइनल में प्रवेश कर लिया।
बार्सिलोना ने कैम्प नोउ में खेले गए सेमीफाइनल के दूसरे लेग में ओस्माने डेम्बेले के 12वें मिनट में ही किए गए गोल की मदद से 1-0 की बढ़त बना ली।
मेजबान टीम ने इस बढ़त को निर्धारित समय तक कायम रखा। इसके बाद इंजुरी टाइम में उसने गेरार्ड पिक और फिर मार्टिन ब्रैथवेट के गोल की बदौलत 3-0 की बढ़त बना ली।