मेड्रिड, 11 फरवरी (युआईटीवी/आईएएनएस)- स्पेनिश क्लब सेविला ने एफसी बार्सिलोना को कोपा डेल रे फुटबॉल टूर्नामेंट के सेमीफाइनल के पहले चरण में 2-0 से हरा दिया। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, जुलेस कोउंडे ने 25वें मिनट में गोल कर टीम को 1-0 की बढ़त दिलाई। इसके बाद दूसरे हॉफ में मैच के 85वें मिनट में इवान राकिटिक ने शानदार गोल कर टीम को 2-0 की बढ़त दिला दी।
निर्धारित समय तक बार्सिलोना की ओर से कोई गोल नहीं हो पाने के कारण सेविला ने यह मुकाबला अपने नाम किया।
सेविला ने बार्सिलोना के खिलाफ शानदार खेल का प्रदर्शन किया और बार्सिलोना पर दबाव बढ़ाया। बार्सिलोना के कोच रोनाल्ड कोएमैन ने जूनियर फिरपो और सेंट्रल डिफेंस में ऑस्कर मिंगुएजा को उतारा। सेविला की ओर से लुकस ओकांपोस चोट के कारण इस मुकाबले से बाहर रहे।
बार्सिलोना की ओर से प्रेडो रॉड्रिगुएज और लियोनेल मेसी सेविला के खिलाफ अबतक 37 गोल कर चुके थे लेकिन दोनों ही खिलाड़ी इस मुकाबले में कोई गोल करने में नाकाम रहे।
बार्सिलोना की ओर से मेसी को 90वें मिनट में फ्री किक मिली लेकिन सेविला के गोलकीपर यासिने बोनोउ ने गोल होने से रोक दिया।