रोम, 10 फरवरी (युआईटीवी/आईएएनएस)- इटली के क्लब जुवेंतस ने सेमीफाइनल के दूसरे चरण में इंटर मिलान के साथ गोलरहित ड्रॉ खेलकर कोपा इटालिया के फाइनल में प्रवेश कर लिया है। समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, जुवेंतस ने सेमीफाइनल का पहला चरण 2-1 से जीता था और मंगलवार को भी उन्होंने इंटर मिलान को गोलरहित ड्रॉ पर रोककर फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली।
सेमीफाइनल के दूसरे चरण में इंटर मिलान ने अधिक शॉट टारगेट पर लिए, लेकिन जुवेंतस के पास गोल करने का मौका 64वें मिनट में था, लेकिन टीम अपना मौका गंवा बैठी।
फाइनल में अब जुवेंतस का सामना नेपोली और एटलांटा के बीच होने वाले दूसरे सेमीफाइनल के विजेता से होगा।