रियो डी जनेरियो, 6 जनवरी (युआईटीवी/आईएएनएस)- कोपा लिबर्टाडोरेस का फाइनल रियो डी जनेरियो के ऐतिहासिक मारकाना स्टेडियम में बिना दर्शकों के 30 जून को खेला जाएगा। दक्षिण अमेरिकी फुटबॉल परिसंघ (कॉन्मेबोल) ने इसकी जानकारी दी। समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, यह फैसला कॉन्मेबोल, ब्राजील फुटबाल परिसंघ और स्थानीय स्वास्थ्य अधिकारियों के साथ मिलकर लिया गया है।
कॉन्मेबोल ने एक बयान में कहा, “दक्षिण अमेरिका में अभी भी कोविड-19 महामारी बढ़ रही है, इसलिए दर्शकों की उपस्थिति के साथ इसका आयोजन करना मुश्किल है।”
30 जून को होने वाला कोपा लिबर्टाडोरेस कप का फाइनल दक्षिण अमेरिकी फुटबाल का सबसे महत्वपूर्ण मैच माना जाता है।
इसके सेमीफाइनल मुकाबलों में अर्जेटीना के क्लब रिवर प्लेट का सामना ब्राजील के पाल्मीरास से, जबकि दूसरे सेमीफाइनल में सांतोस का सामना बोका जूनियर्स से होगा।