नई दिल्ली, 11 मई (युआईटीवी/आईएएनएस)- फ्रांसीसी लग्जरी ब्रांड लुई वुइटन ने दीपिका पादुकोण को अपना नया हाउस एंबेसडर बनाया।
दीपिका पादुकोण लुई वुइटन ब्रांड के साथ साइन करने वाली पहली इंडियन हाउस एंबेसडर हैं।
दीपिका पादुकोण एम्मा स्टोन और झोउ डोंग्यू के साथ काम करेंगी। आपको बता दें कि एम्मा स्टोन ऑस्कर विजेता हैं और लंबे समय तक हाउस एंबेसडर भी रह चुके हैं। वहीं झोउ डोंग्यू चीनी सिनेमा के बड़ी हस्तियों में शामिल हैं।
दीपिका ‘पीकू’, ‘पद्मावत’ और ‘गहराइयां’ जैसी 30 से ज्यादा शानदार फिल्में कर चुकीं हैं। उन्हें 75वें कान्स फिल्म फेस्टिवल की जूरी के सदस्य के रूप में नामित किया गया है।