मुंबई, 16 फरवरी (युआईटीवी/आईएएनएस)- बॉलीवुड अभिनेत्री दीपिका पादुकोण ने प्रशंसकों के लिए सोशल मीडिया पर एक डांस करते हुए वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें वह कई मूड में दिखाई दे रही हैं। इंस्टाग्राम वीडियो में वह डांस करते हुए अपने कई क्लोन से जुड़ती हुई दिखाई दे रही हैं, वहीं उनके लुभावने मूव्स को देखकर उनके फैंस डांस वीडियो को काफी पसंद कर रहे हैं।
शेयर वीडियो को उन्होंने कैप्शन देते हुए लिखा, “मैं और मेरे सभी अल्टर इगोस।”
अभिनेत्री इस साल अपने कई प्रोजेक्ट्स को लेकर काफी व्यस्त हैं। वह शकुन बत्रा की आने वाली अनटाइटल्ड फिल्म में नजर आएंगी, जिसमें सिद्धांत चतुर्वेदी और अनन्या पांडे भी हैं। अभिनेत्री फिल्म ’83’ में प्रभास के संग भी दिखाई देंगी, वहीं वे ऋतिक रोशन के साथ फाइटर फिल्म में स्क्रीन स्पेस शेयर करेंगी।