नई दिल्ली, 29 अगस्त (युआईटीवी)- दिल्ली शराब घोटाले में केंद्रीय जाँच ब्यूरो (सीबीआई) ने प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के असिस्टेंट डायरेक्टर पवन खत्री को हिरासत में लिया है। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के अधिकारी पवन खत्री पर रिश्वत लेने का आरोप है। पवन खत्री पर घोटाले में आरोपी अमनदीप सिंह ढल्ल से 5 करोड़ रुपये की रिश्वत लेने का आरोप है। अमनदीप सिंह ढल्ल ने इस पूरे मामले से अपना नाम हटाने के लिए ईडी के असिस्टेंट डायरेक्टर पवन खत्री को दी थी।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक दिल्ली सरकार की इस शराब नीति को तैयार करवाने में अमनदीप सिंह की प्रमुख भूमिका रही है और जानकारी ये भी है कि अमनदीप सिंह ढल्ल दिल्ली के उप मुख्यमंत्री रह चुके मनीष सिसोदिया जिनकी गिरफ्तारी इस पूरे घोटाले में हुई है,उनके बेहद करीबी हैं। साथ ही यह भी दावा किया जा रहा है कि अमनदीप सिंह ढल्ल को आम आदमी पार्टी तक रिश्वत पहुँचाने का एक जरिया बनाया गया था। इस पूरे घोटाले में जो रिश्वत आम आदमी पार्टी (आप ) को मिलनी थी वो रिश्वत अमनदीप सिंह ढल्ल के जरिए आप तक पहुँच रही थी और पैसा पहुँचाने में उन्होंने 7 करोड़ 68 लाख रूपए कमाए थे ये भी बड़ा खुलासा हुआ।
अमनदीप सिंह ढल्ल को केंद्रीय जाँच ब्यूरो (सीबीआई) ने इस मामले में गिरफ्तार किया था और इस पूरे मामले में उनसे पूछ-ताछ भी हो चुकी है और लगातार अब मुश्किलें जो हैं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल और मनीष सिसोदिया जो इस मामले में जेल में बंद है उनके लिए बढ़ते नजर आ रहे हैं।
केंद्रीय जाँच ब्यूरो (सीबीआई) ने पवन खत्री को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज तो किया है,साथ ही सीबीआई ने एयर इंडिया के एक सहायक महाप्रबंधक दीपक सांगवान,क्लैरिजेस होटल्स के सीईओ विक्रमादित्य,चार्टर्ड अकाउंटेंट प्रवीण कुमार वत्स और दो अन्य अधिकारी के खिलाफ भी पूरे मामले में केस दर्ज किया है। ये जो दो अन्य अधिकारी है उनमें एक अपर डिविजनल क्लर्क नितेश कोहर हैं और एक गुरुग्राम निवासी बीरेंद्र पाल सिंह हैं,जिनके खिलाफ ये केस दर्ज किया गया है।
केंद्रीय जाँच ब्यूरो (सीबीआई) ने जो कार्रवाई की है,वो प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के कहने पर ही किया गया है। क्योंकि ईडी की जाँच में ये खुलासा हुआ कि इस पूरे मामले में ईडी के असिस्टेंट डायरेक्टर पवन खत्री पर रिश्वत लेने का आरोप है तो ऐसे में इस पूरे मामले की जाँच ईडी ने सीबीआईको सौंपी जिसके बाद पवन खत्री की गिरफ्तारी हुई है।