Vande Bharat Express.

देश की चौथी वंदे भारत गुरुवार से होगी पटरी पर, पीएम मोदी करेंगे उद्घाटन

नई दिल्ली, 12 अक्टूबर (युआईटीवी/आईएएनएस)| देश की चौथी वंदे भारत एक्सप्रेस नई दिल्ली से चंडीगढ़ होते हुए हिमाचल प्रदेश के ऊना होते हुए अंब-अंदौरा तक जाएगी। पीएम नरेंद्र मोदी गुरुवार को हिमाचल पहुंचेंगे। वहां ऊना से इस ट्रेन को हरी झंडी दिखा सकते हैं। रेल मंत्रालय से मिली जानकारी के अनुसार, यह ट्रेन नई दिल्ली से सुबह सुबह 5.50 बजे रवाना होगी। यह ऊना हिमाचल दिन में 10.34 बजे पहुंच जाएगी। इसके बाद यह 11.05 बजे अपने गंतव्य अंब अंदौरा पहुंच जाएगी। वापसी में यह ट्रेन अंब-अंदौरा से दोपहर बाद एक बजे रवाना होगी। शाम में 18.25 बजे यह ट्रेन नई दिल्ली पहुंच जाएगी। यह देश की चौथी वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन होगी।

मिली जानकारी के अनुसार, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 13 अक्तूबर को जिला ऊना के प्रवास पर रहेंगे। इस दौरान वह करीब 7,981 करोड़ रुपए की परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। वहीं, 5,930 करोड़ रुपए की लागत से बनने वाली ऊना-हमीरपुर रेलवे लाइन का शिलान्यास भी होगा। इसी दिन पीएम मोदी वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *