गॉल, 14 जनवरी (युआईटीवी/आईएएनएस)- नियमित कप्तान दिमुथ करुणारत्ने इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली दो मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले टेस्ट से बाहर हो गए हैं और अब उनकी जगह दिनेश चंडीमल गुरुवार से शुरू होने वाले मैच में टीम की कप्तानी करेंगे। करुणारत्ने को अंगूठे में चोट लगी है और वह मैच से बाहर हो गए हैं। कप्तान चंडीमल ने टॉस के दौरान यह जानकारी दी। श्रीलंका ने इस मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है।
श्रीलंका क्रिकेट (एसएलसी) ने टेस्ट सीरीज के लिए आलराउंडर एंजेलो मैथ्यूज को टीम में शामिल किया है। 33 वर्षीय मैथ्यूज ने श्रीलंका के लिए अब तक 86 टेस्ट मैच खेले हैं। हैमस्ट्रिंग चोट के कारण वह दक्षिण अफ्रीका दौरे पर नहीं जा पाए थे।
टीमें :
इंग्लैंड : जक क्रॉवले, डोमिनिक सिबली, जॉनी बेयरस्टो, जो रूट (कप्तान), डैनियल लॉरेंस, जोस बटलर (विकेटकीपर), सैम कुरैन, डोमिनिक बेस, जैक लीच, मार्क वुड, स्टुअर्ड ब्रॉड।
श्रीलंका : लाहिरु थिरिमाने, कुसल परेरा, कुसल मेंडिस, दिनेश चंडीमल (कप्तान), एंजेलो मैथ्यूज, निरोशन डिकवेला (विकेटकीपर), दासुन शनाका, वानिंदु हसरंगा, दिलरुवान परेरा, लसिथ एम्बुलेंसिया, अशिता फर्नांडो।