निर्मला सीतारमण

अर्थव्यवस्था में तेजी से हो रहा सुधार : वित्तमंत्री

नई दिल्ली, 12 नवंबर (युआईटीवी/आईएएनएस)- वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने गुरुवार को कहा अर्थव्यवस्था में तेजी के साथ सुधार देखा जा रहा है। उन्होंने कहा कि बिजली की खपत में 12 फीसदी की वृद्धि हुई है और रोजाना रेलवे मालभाड़ा में पिछले साल से औसतन 20 फीसदी का इजाफा हुआ है, वहीं बैंक्र क्रेडिट ग्रोथ में भी 23 अक्टूबर 2020 तक सालाना आधार पर सुधार आया है। वित्तमंत्री ने कहा कि बाजार रिकॉर्ड उंचाई पर चला गया है और विदेशी पूंजी भंडार 560 अरब डॉलर पर चला गया है।

वित्तमंत्री कोरोना महामारी के कहर से निपटने के लिए राहत के नए उपायों की घोषणा को लेकर एक प्रेसवार्ता को ्रगुरुवार को संबोधित कर रही थी। उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण के सक्रिय मामले घटने के साथ-साथ महामारी के चलते होने वाली मौत की दर में भी कमी आई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *