कराची, 21 सितम्बर (युआईटीवी/आईएएनएस)- पाकिस्तान का 17 साल के अंतराल के बाद दौरा कर रही इंग्लैंड की टीम को उस समय बड़ा झटका लगा जब उसके सहायक कोच रिचर्ड डॉसन ग्रोइन चोट के कारण इस दौरे से बाहर हो गए। डॉसन अब अपनी चोट से उबरने के लिए वापस इंग्लैंड लौटेंगे।
डॉसन को ट्रेनिंग सत्र के दौरान यह चोट लग गयी थी और उन्हें व्हील चेयर में टीम होटल लौटना पड़ा।
इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने एक बयान में कहा कि कराची में उनका आकलन करने के बाद यह पाया गया है कि वह दौरे में टीम के साथ आगे जारी नहीं रह पाएंगे और वह बुधवार को वापस इंग्लैंड लौटेंगे।
ईसीबी ने कहा कि विश्व कप के लिए डॉसन की जगह लेने वाले कोच की घोषणा बाद में की जायेगी। रिपोर्ट में कहा गया है कि ब्रेंडन मैकुलम के तहत टेस्ट सहायक कोचों में से एक को चोटिल डॉसन की जगह लेने के लिए सफेद गेंद सपोर्ट स्टाफ में शामिल किया जाएगा।
इंग्लैंड ने पाकिस्तान के इस दौरे की शुरूआत मंगलवार को पहले टी20 में छह विकेट की जीत के साथ की थी।