ग्लासगोव, 23 जून (युआईटीवी/आईएएनएस)- क्रोएशिया ने ग्रुप डी के मुकाबले में स्कॉटलैंड को 3-1 से हराकर यूरो कप 2020 के अंतिम-16 में जगह बनाई।
सामाचर एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, निकोला व्लासिक, लुका मोदरिक और इवान पेरिसिक के गोलों की मदद से क्रोएशिया ने जीत दर्ज की और स्कॉटलैंड के नॉकआउट दौर में पहुंचने की उम्मीदों पर पानी फेर दिया।
क्रोएशिया की ओर से व्लासिक ने 17वें मिनट में गोल कर टीम को शुरूआती बढ़त दिलाई। हालांकि, पहला हॉफ खत्म होने से कुछ समय पहले स्कॉटलैंड की तरफ से कैलम मैकग्रेगोर ने 42वें मिनट में गोल कर स्कोर बराबर कर दिया।
दूसरे हॉफ में स्कॉटलैंड ने आक्रमक खेल का परिचय दिया और मोदरिक ने 62वें मिनट में गोल कर टीम को फिर बढ़त दिला दी।
इसके कुछ समय बाद पेरिसिक ने 77वें मिनट में गोल कर टीम की बढ़त को 3-1 कर दिया। निर्धारित समय तक स्कॉटलैंड वापसी नहीं कर सका और उसे हार का सामना करना पड़ा।