कोलकाता, 24 मार्च (युआईटीवी/आईएएनएस)- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को पश्चिम बंगाल के कांथी में आयोजित जनसभा में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर करारा हमला बोला। उन्होंने कहा कि बंगाल को बम-बंदूकों और हिंसा से मुक्ति चाहिए। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “जिस बंगाल ने पूरे भारत को वन्दे मातरम की भावना में बांधा है उस बंगाल में ममता दीदी ‘बोहिरागोतो’ की बात कर रही हैं। आप सभी ने ममता दीदी को 10 साल काम करने का मौका दिया। आपके बीच आकर उन्हें अपने काम का हिसाब देना चाहिए। लेकिन दीदी आपको हिसाब नहीं दे रही बल्कि हिसाब मांगने वालों को गालियां दे रही हैं, उन पर गुस्सा कर रही हैं। दीदी के राज में यहां हिंसा और बम धमाकों की खबरे आती हैं।”
प्रधानमंत्री ने कहा, “पूरे-पूरे घर उड़ जाते है धमाकों से और दीदी की सरकार सिर्फ देखती रहती है। इस स्थिति को हमें मिलकर बदलना होगा। बंगाल को शांति चाहिए, स्थिरता चाहिए, बम-बंदूकों और हिंसा से मुक्ति चाहिए। तृणमूल सरकार ने बंगाल को सिर्फ अंधकार दिया है। भाजपा की डबल इंजन की सरकार बंगाल को सोनार बांगला देगी।”