लॉस एंजेलिस, 20 अक्टूबर (युआईटीवी/आईएएनएस)- हॉलीवुड के स्टार रोबर्ट रेडफोर्ड के फिल्मकार बेटे जेम्स रेडफोर्ड का निधन हो गया। जेम्स 58 साल के थे और 16 अक्टूबर को लीवर कैंसर के कारण उनके निधन हुआ। जेम्स की पत्नी और अभिनेत्री केल रेडफोर्ड ने मंगलवार को ट्वीट करके इसकी जानकारी दी।
जेम्स ने एक बेहतरीन डाक्यूमेंट्री-द काइंडनेस ऑफ स्ट्रेंजर्स बनाई थी, जो ऑर्गन डोनर्स पर आधारित थी।
जेम्स ने पर्यावरण और शिक्षा को लेकर कई डाक्यूमेंट्रीज का निर्माण किया।