नई दिल्ली, 20 मई (युआईटीवी/आईएएनएस)- राष्ट्रीय राजधानी के पंजाबी बाग स्थित ईएसआई हॉस्पिटल में गुरुवार को आग लग गई। लपटों पर काबू करने के लिए मौके पर सात फायर टेंडर्स भेजे गए। अधिकारियों ने इसकी जानकारी दी। एक अधिकारी ने बताया कि पंजाबी बाग इलाके में बसे इस अस्पताल की तीसरी मंजिल पर स्थित ओटी रूम से दोपहर 1.16 बजे आग लगने की सूचना मिली। उन्होंने बताया कि सूचना मिलते ही आग पर काबू पाने के लिए सात दमकल की गाड़ियां मौके पर भेज दी गईं।