फ्लिपकार्ट

साइबर फ्रॉड इंश्योरेंस के लिए फ्लिपकार्ट ने किया बजाज आलियांज से करार

बेंगलुरू, 29 सितम्बर (युआईटीवी/आईएएनएस)- फेस्टिव सीजन के दौरान कस्टमर्स के साथ ऑनलाइन फ्रॉड ना हो इसके लिए फ्लिपकार्ट ने बजार आलियांज जनरल इंश्योरेंस कम्पनी के साथ करार किया है। इस करार के तहत फ्लिपकार्ट अपने कस्टमर्स को ‘डिजिटल सुरक्षा ग्रुप इंश्योरेंस’ देगी।

‘डिजिटल सुरक्षा ग्रुप इंश्योरेंस’ पॉलिसी अलग तरह के ऑनलाइन फ्रॉड के दौरान कस्टमर्स के वित्तीय नुकसान की भरपाई करेगी। यह फ्रॉड डिजिटल ट्रांजेक्श्न के दौरान हो सकते हैं।

कस्टमर के सामने एक साल में 50 हजार रुपये के कवर के लिए 183 रुपये का प्रीमियम देना होगा। इसी तरह एक लाख रुपये के लिए 312 रुपये और 2 लाख रुपये के लिए 561 रुपये का प्रीमियम देना होगा। कवर 10 लाख रुपये तक के लिए जा सकते हैं।

कस्टमर के साथ कोई फ्रॉड होता है और वह 90 दिनों के अंदर इसकी रिपोर्ट करता है तो उसे क्लेम मिल सकता है। कस्टमर इस पॉलिसी का लाभ विदेश यात्रा के दौरान भी ले सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *