नई दिल्ली, 24 फरवरी (युआईटीवी/आईएएनएस)- केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने मंगलवार को बताया कि बीते पांच साल में देश में खाद्यान्नों का उत्पादन 18 फीसदी बढ़ा है और उत्पादकता में भी 15 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई है। तोमर ने कहा कि कोरोना महामारी के संकट काल के दौरान भी कृषि क्षेत्र में सकारात्मक वृद्धि दर दर्ज की गई। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि देश में कुल खाद्यान्न उत्पादन वर्ष 2014-15 के 25.20 करोड़ टन से 18 फीसदी बढ़कर वर्ष 2019-20 के दौरान 29.75 करोड़ टन हो गया, जोकि उत्पादकता स्तर में 15 फीसदी की वृद्धि को दर्शाता है। उन्होंने कहा कि केंद्र व राज्य मिलकर चुनौतियों का मुकाबला करते हुए लक्ष्य पूरा करते हुए सफलता की ओर आगे बढ़ें।
कृषि मंत्री राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन (एनएफएसएम)- शासी परिषद की 16वीं बैठक को संबोधित कर रहे थे। बैठक में मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, गुजरात, तमिलनाडु व त्रिपुरा की ओर से प्रेजेन्टेशन दिया गया। बैठक में राज्यों के प्रधान सचिव (कृषि), कृषि सचिव और एनएफएसएम के निदेशक सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।
केंद्रीय मंत्री तोमर ने कहा कि दलहन उत्पादन में अच्छी प्रगति हुई है, लेकिन आत्मनिर्भर बनने के लिए उत्पादन और बढ़ाने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि तिलहन मिशन पर भी काम किया जा रहा है, सरसों की बुवाई बढ़ी है, इसकी निरंतरता बनाए रखने की जरूरत है। उन्होंने राज्यों से तिलहनों और दलहनों का उपार्जन भी ठीक प्रकार से करने का आग्रह किया, ताकि किसानों को एमएसपी का लाभ मिल सके। तोमर ने राज्यों से कहा, “किसानों को एमएसपी का पूरा लाभ मिलना चाहिए।”
उन्होंने बताया कि दलहन उत्पादन बढ़ाने के लिए 150 सीड-हब, तिलहन के लिए 35 सीड हब और पोषक अनाजों के लिए 24 सीड हब स्थापित किए गए हैं और बीज की जरूरत को पूरा करने में ये सीड हब महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।