रोम, 13 जनवरी (युआईटीवी/आईएएनएस)- इटली के फुटबॉल क्लब एसी मिलान ने टोरिनो को 5-4 से हराकर कोपा इटालिया के क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली है। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, यह दोनों टीमों के बीच खेला गया लगातार दूसरा मैच था। मंगलवार को खेले गए इस मैच से पहले दोनों टीमें इटली सेरी-ए में भिड़ चुकी थीं, जिसमें टोरिनो ने 2-0 से जीत हासिल की थी।
ज्लाटन इब्राहिमोविच ने मिलान के लिए वापसी की। टीम ने अपने नियमित गोलकीपर गियानलुइगी डोनाारुम्मा को बाहर कर सिपरियान टाटरुसानु को मैदान पर उतारा।
मिलान ने मैच में अपना दबदबा दिखाया और दो बार गोल करने के बेहद करीब पहुंची लेकिन कर नहीं पाई।
120 मिनट तक गोल नहीं होने के बाद पेनाल्टी शूटआउट कराने का फैसला किया गया जिसमें मिलान ने पांचों गोल कर दिए, वहीं थॉमस रिनकोन टोरिनो के लिए एक बार चूक गए।
अंतिम-8 में एसी मिलान का सामना इंटर मिलान से होगा।