डीएलएफ मॉल

नोएडा के डीएलएफ मॉल में बढ़ने लगा फुटफॉल, होने लगी शॉपिंग

गौतमबुद्ध नगर, 22 अक्टूबर (युआईटीवी/आईएएनएस)- नोएडा सेक्टर 18 स्थित डीएलएफ मॉल ऑफ इंडिया आम जनता के लिए 12 अक्टूबर को खोल गया। इससे पहले कोरोना महामारी के दौरान लगे लॉकडाउन के चलते मॉल को बंद करना पड़ा था। मॉल फिर से खुलने के कुछ दिनों बाद अब भीड़ बढ़ने लगी है और फुटफॉल बढ़ गया है। धीरे धीरे भीड़ और बढ़ने की उम्मीद जताई जा रही है। डीएलएफ मॉल के अंदर मौजूद एक दुकानदार स्थिवन ने आईएएनएस को बताया, लोग विजिट करने आ रहे हैं और ये एक अच्छा संकेत है। उम्मीद करते हैं कि जल्द ही लोग ज्यादा से ज्यादा शॉपिंग भी करना शुरू कर देंगे।

मॉल में अलग अलग ब्रांड्स की दुकानें भी खुल गई हैं। त्योहारों की वजह से लोगों ने भी आना शुरू कर दिया है। वहीं वीकेंड्स पर मॉल के अंदर ज्यादा फुटफॉल नजर आने लगा है।

मॉल में अधिकतर युवा अपने दोस्तों के साथ और परिवार भी कोविड प्रोटकॉल का पालन करते हुए नजर आ रहे हैं और मॉल के अंदर शॉपिंग भी कर रहे हैं।

कोविड-19 की वजह से मॉल के अंदर ग्राहकों को कई नियमों का पालन करना होगा। वहीं आप मॉल के अंदर मास्क को भी नहीं हटा सकेंगे, इस पर नजर रखने के लिए मॉल के अंदर वॉलंटियर्स को खड़ा किया गया है।

नोएडा स्थ्ति डीएलएफ मॉल की एंट्री पर ही आपका थर्मल स्कैनिंग मशीन द्वारा तापमान मापा जाएगा, वहीं मॉल के अंदर लगे स्टाफ को फेस शील्ड और हाथों पर ग्लव्स पहनाए गये हैं जिससे कि कोरोना संक्रमण से बचाव हो सके। साथ ही फोन में आरोग्य सेतु ऐप होना भी जरूरी है।

मॉल के अंदर जगह जगह सोशल डिस्टेंसिंग के लिए निशान बनाये गये हैं, जिससे एक दूसरे से दूरी का पालन किया जा सके। वहीं एस्कलेटर पर भी निशान बनाये गये हैं। वहीं थोड़ी थोड़ी दूरी पर कोविड से बचने के उपाय और सेनिटाइजर लगाए गए हैं। साथ ही मॉल के अंदर नियमों का पालन हो, इसके लिए सुरक्षा कर्मियों को भी तैनात किया गया है जिससे कि वो नियमों का उल्लंघन करने वालो को टोक सकें।

दरअसल, बीते 7 महीनों से कोरोना महामारी के चलते सभी आर्थिक गतिविधियों पर रोक लगी हुई थी जिसके कारण कई व्यापारियों को नुकसान झेलना पड़ा लेकिन जैसे जैसे अब चीजें अनलॉक हो रही हैं उसी तरह आर्थिक गतिविधियों में भी बढ़ोतरी देखी जा रही है जो कि भविष्य में आने वाले त्योहारों के मद्देनजर एक अच्छा संकेत है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *