नई दिल्ली,6 अगस्त (युआईटीवी)- विदेश मंत्री एस जयशंकर ने केंद्र सरकार द्वारा बांग्लादेश के हालात को लेकर बुलाई गई सर्वदलीय बैठक में बांग्लादेश के हालात के बारे में सभी राजनीतिक दलों के नेताओं को जानकारी दी और पड़ोसी देश पर सरकार की पैनी नजर रखे जाने का आश्वासन दिया। बांग्लादेश में मौजूद भारतीय नागरिकों की सुरक्षा को लेकर भी इस सर्वदलीय बैठक में जानकारी दी गई। साथ ही इस मुद्दे पर सभी राजनीतिक दलों ने सरकार का साथ देने का भरोसा दिया है।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार,विदेश मंत्री एस जयशंकर ने इस बैठक में यह जानकारी भी दी कि,20 हजार भारतीय बांग्लादेश में थे,जिनमें से अधिकतर छात्र थे। 8 हजार छात्र सरकार द्वारा एडवाइजरी जारी करने के बाद वापस भारत लौट आए हैं। उन्होंने सरकार के बांग्लादेश की सेना के संपर्क में बने रहने की भी जानकारी दी। बांग्लादेश की स्थिति लगातार बदलता जा रहा है और आगे की स्थिति में जैसे-जैसे बदलाव होगा,इसके बारे में फिर से सरकार जानकारी देगी।
बैठक में शेख हसीना के बारे में यह बताया गया कि उन्हें अपना निर्णय लेने के लिए थोड़ा समय देना चाहिए और यह फैसला उन्हें खुद ही करना है कि वह कहाँ जाना चाहती हैं। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार,बांग्लादेश के राजनीतिक घटनाक्रम के बारे में राहुल गांधी ने इस बैठक में बाहरी हाथ के बारे में सवाल पूछा,जिसके जवाब में कहा गया कि इस बारे में अभी कुछ भी कहना जल्दबाजी होगा।
सरकार की तरफ से इस सर्वदलीय बैठक में विदेश मंत्री एस जयशंकर,रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह,केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह,जेपी नड्डा,संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू मौजूद रहे। वहीं अन्य राजनीतिक दलों की बात करें तो इस बैठक में लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी,टीएमसी से सुदीप बंदोपाध्याय,सपा से रामगोपाल यादव,डीएमके से टी आर बालू,बीजेडी से सस्मित पात्रा,लोकसभा और राज्यसभा में विभिन्न राजनीतिक दलों के फ्लोर लीडर्स शामिल हुए।
सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बांग्लादेश के हालात को लेकर सुरक्षा मामलों की कैबिनेट समिति की उच्चस्तरीय महत्वपूर्ण बैठक अपने आधिकारिक आवास पर की थी। प्रधानमंत्री मोदी को इस बैठक में बांग्लादेश के पूरे हालात की जानकारी दी गई थी। विदेश मंत्री एस. जयशंकर,रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह,केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह,वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण तथा कई अन्य उच्च अधिकारी इस बैठक में शामिल हुए थे।