शिमला, 22 मई (युआईटीवी/आईएएनएस)- हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले में एनएचपीसी की एक पनबिजली परियोजना की एक निमार्णाधीन सुरंग के ढह जाने से चार लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी। पुलिस अधीक्षक गौरव सिंह ने बताया कि घटना गरसा के पास पंचा नुल्लाह में हुई।
शुक्रवार को घटना के समय एनएचपीसी-2 जलविद्युत परियोजना में छह मजदूर काम कर रहे थे। दो मजदूरों को बचा लिया गया।
एनएचपीसी पार्बती हाइड्रो इलेक्ट्रिक प्रोजेक्ट- 2 का निर्माण कर रही है और तीन डायवर्जन टनल निमार्णाधीन हैं। सुरंगों में से एक ड्रिलिंग के दौरान गिर गई।