पेरिस, 9 जून (युआईटीवी/आईएएनएस)- गैर-वरीयता प्राप्त विश्व की 85वें नंबर की खिलाड़ी स्लोवेनिया की तमारा जिदांसेक ने स्पेन की पाउला बादोसा को हराकर पहली बार यहां जारी फ्रेंच ओपन टेनिस टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में जगह बना ली है। 23 वर्षीय तमारा स्लोवेनिया की पहली खिलाड़ी हैं, जिन्होंने ग्रैंड स्लैम इवेंट के सेमीफाइनल में जगह बनाई है। वह पहली बार किसी ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में पहुंची हैं।
तमारा ने दो घंटे 26 मिनट तक चले मुकाबले में विश्व रैंकिंग में 35वें नंबर की खिलाड़ी बादोसा को 7-5, 4-6, 8-6 से मात दी।
सेमीफाइनल में अब तमारा का सामना रूस की एनासतासिया पावलीचेंकोवा और कजाखिस्तान की एलीना रिबाकिना के बीच होने वाले मुकाबले की विजेता खिलाड़ी से होगा।
तमारा ने इससे पहले क्रिस्टिया को 7-6(4), 6-1 से हराकर पहली बार ग्रैंड स्लैम के क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई थी। तमारा इससे पहले किसी भी ग्रैंड स्लैम के दूसरे दौर से आगे नहीं बढ़ सकी थीं।