प्रो हॉकी लीग

एफआईएच प्रो हॉकी लीग में जर्मनी को दोहरी सफलता

दुसेलदोर्फ, 24 सितम्बर (युआईटीवी/आईएएनएस)- एफआईएच प्रो हॉकी लीग में जर्मनी को दोहरी सफलता हासिल हुई है। जर्मनी की महिला एवं पुरुष टीमों ने बेल्जियम के साथ हुए डबल हेडर में जीत हासिल की है। बुधवार को हुए पहले मैच में जर्मनी की महिला टीम ने बेल्जियम को 3-1 से हराया। जर्मनी के लिए हाना गैबलाक, ससिलि पीपर और रेबेका ग्रोट ने गोल किए। जर्मन महिलाओं की बेल्जियम पर यह लगातार दूसरी जीत है।

इसी तरह, मंगलवार को बेल्जियम के हाथों मिली 1-6 की करारी शिकस्त को भूलते हुए जर्मन पुरुष टीम ने शूटआउट में जीत हासिल करते हुए स्कोर 1-1 कर लिया है।

अगले प्रो लीग मुकाबले अक्टूबर में खेले जाएंगे और इसमें नीदरलैंड्स तथा ब्रिटेन की महिला एवं पुरुष टीमें आमने-सामने होंगी। ये मुकाबले नीदरलैंड्स में होंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *