मुंबई, 13 अप्रैल(युआईटीवी/आईएएनएस)- अभिनेत्री तन्या शर्मा ‘ससुराल सिमर का 2’ में अपने शामिल होने को लेकर काफी रोमांचित हैं और उनका कहना है कि अपने करियर के शुरूआती दिनों में एक वक्त ऐसा भी था, जब वह काफी कन्फ्यूज्ड थीं। अभिनेत्री ने कहा, “एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में मैं जो कुछ भी हासिल कर पाई हूं, उसके लिए मैं धन्य हूं। इंडस्ट्री में डेब्यू करने के समय में एक वक्त ऐसा भी था, जब मैं काफी कन्फ्यूज्ड थी, लेकिन अब वक्त के साथ मुझे अपने काम से प्यार हो गया है और इसे लेकर मुझमे एक जुनून है।”
टेलीविजन धारावाहिक ‘ससुराल सिमर का 2’ में अपनी एंट्री को लेकर वह कहती हैं, “मुझे अपने रोल के लिए ऑडिशन देने को कहा गया था और फिर बात बनती गई। मैं इस शो का हिस्सा बनकर रोमांचित हूं क्योंकि पिछले छह सालों में पहली बार मैं किसी किरदार में बिल्कुल शुरूआत से काम कर रही हूं। इससे पहले मैं किसी शो में लीड रोल का हिस्सा तभी बनी हूं, जब एक समय अंतराल के बाद उसे फिर से पेश किया गया हो।”
तन्या इससे पहले ‘उड़ान’, ‘साथ निभाना साथिया’ और ‘कुरबान हुआ’ जैसे टेलीविजन धारावाहिकों में काम कर चुकी हैं।