मनदीप मोर

नरवाना में अंतर्राष्ट्रीय स्तर का टर्फ होने से खुश हूं : मनदीप मोर

नई दिल्ली, 10 अक्टूबर (युआईटीवी/आईएएनएस)- भारतीय पुरुष हॉकी टीम के डिफेंडर मनदीप मोर इस बात से बेहद खुश हैं कि हरियाणा के अंबाला स्थित नरवाना जैसे छोटे शहरों में भी अब अंतर्राष्ट्रीय स्तर का टर्फ है। मोर की कप्तानी में भारत की जूनियर पुरुष हॉकी टीम ने 2019 में सुल्तान जोहोर कप में रजत पदक जीता था। उनका मानना है कि इस क्षेत्र में नए टर्फ होने से युवा खिलाड़ियों को कम उम्र से ही काफी मदद मिलेगी।

मोर ने कहा, ” मैं इसे शब्दों में बयां नहीं कर सकता कि इस क्षेत्र के लोगों के लिए इसके क्या मायने रखता है। हमारे जैसे छोटे गांव में अंतर्राष्ट्रीय स्तर का पिच होना यहां के खिलाड़ियों के लिए बहुत बड़ी उपलब्धि है।”

उन्होंने कहा, ” लोगों को इस बात से अजीब लग सकता है कि नए टर्फ के खुलने से हम इतनी खुशियां क्यों मना रहे हैं। लेकिन हमारे लिए यह एक बहुत बड़ी उपलब्धि है क्योंकि पहले अगर हमें ऐसी पिचों पर खेलना होता तो इसके लिए हमें नरवाना से 122 किमी दूर शाहबाद मारकंडा जाना पड़ता था। और बस से वहां तक जाने में दो घंटे लगते थे।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *