बेंगलुरू, 11 दिसंबर (युआईटीवी/आईएएनएस)- राष्ट्रीय हॉकी शिविर का शनिवार को अंत होने वाला है और भारतीय महिला टीम की खिलाड़ी लालरेमसियामी को लगता है कि बीते चार महीनों में टीम ने सभी जरूरी लक्ष्य हासिल किए हैं। स्ट्राइकर ने कहा, “इस सप्ताह हम राष्ट्रीय शिविर का समापन कर रहे हैं। मुझे लगता है कि हम सभी उन चीजों पर बातचीत कर सकते हैं कि यह साल हमें किन ऊंचाइयों पर ले जा सकता था।”
उन्होंने कहा, “महामारी ने हालांकि कई तरह की चुनौतियां पेश की हैं, लेकिन हम उन सकारात्मक चीजों की तरफ देख रहे हैं जिसने हमें पहले से ज्यादा अपने आप में विश्वास करना सिखाया। महामारी ने हमें मानसिक तौर पर काफी मजबूत किया है।”
उन्होंने कहा, “हमने राष्ट्रीय शिविर में बीते चार महीनों में मनमुताबिक लक्ष्य हासिल किए हैं। ट्रेनिंग काफी ऊजार्वान थी, खासकर पिछले छह सप्ताह में। अगले साल, हम कुछ अच्छे टूर्नामेंट्स खेलेंगे जिससे हमें टोक्यो ओलम्पिक खेलों की तैयारी करने में मदद मिलेगी।”