ज्वालामुखी

अमेरिका के हवाई द्वीप के किलाउआ ज्वालामुखी में विस्फोट,अमेरिकी भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण (यूएसजीएस) ने किया अलर्ट

होनोलूलू,11 सितंबर (युआईटीवी)- हवाई द्वीप के किलाउआ ज्वालामुखी में पुनः विस्फोट हुआ है। यह विस्फोट तीन महीने के ठहराव के बाद हुआ है। किलाउआ पृथ्वी पर सबसे सक्रिय ज्वालामुखियों में से एक है। इस ज्वालामुखी विस्फोट के वजह से अमेरिकी भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण (यूएसजीएस) ने अलर्ट की घोषणा की है।

हवाईयन ज्वालामुखी वेधशाला (एचवीओ) किलाउआ ज्वालामुखी विस्फोट के बारे में बताया कि यह विस्फोट रविवार को दोपहर 3:15 बजे के आस-पास शुरू हुआ है। बताया जा रहा है कि इस विस्फोट का असर उसके निचले इलाकों में रहने वाले समुदाय पर नहीं पड़ेगा और साथ ही अधिकारी खतरों के आँकलन करने में जुट गए हैं ।

अमेरिका के हवाई द्वीप के किलाउआ ज्वालामुखी सबसे सक्रिय ज्वालामुखी में से एक है। अभी जो विस्फोट हुआ है उसमें से लगातार धुआँ,आग और लावा निकल रहे हैं।

हवाईयन ज्वालामुखी वेधशाला (एचवीओ) का कहना है कि इस विस्फोट से संबंधित सभी गतिविधियों का जायजा लिया जा रहा है। कोई भी बदलाव होता है तो इसकी जानकारी दी जाएगी। उनका कहना है कि यह ज्वालामुखी राष्ट्रीय उद्यान के भीतर ही फटा है और वहीं तक सीमित थी।

हवाई द्वीप का निर्माण पाँच सक्रिय ज्वालामुखियों के मिलने से हुआ है और किलाउआ उन पाँच सक्रिय ज्वालामुखियों में सबसे अधिक सक्रिय ज्वालामुखी है। कहा जाता है कि यह पृथ्वी पर सबसे सक्रिय ज्वालामुखियों में से एक है।

अमेरिकी भूवैज्ञानिक सर्वे ने किलाउआ ज्वालामुखी को लेकर कहा है कि फिलहाल खतरा नहीं आ रहा है। हवाई द्वीप के लोगों के लिए ज्वालामुखी में विस्फोट का सांस्कृतिक महत्व भी होता है ,इसलिए हवाई प्रसाशन ने पर्यटकों से इसका ध्यान रखने की बात कही है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *