सिडनी,12 अगस्त (युआईटीवी)- ऑस्ट्रेलिया में सोमवार सुबह को सुदूर उत्तरी क्वींसलैंड में एक होटल की छत से हेलीकॉप्टर टकराकर क्रैश हो गया,जिसमें एक पायलट की मौत हो गई और अन्य दो घायल हो गए।
सिडनी मॉर्निंग हेराल्ड के रिपोर्ट के मुताबिक,जिस पायलट की इस हेलीकॉप्टर क्रैश दुर्घटना में मौत हुई है,उसकी उम्र 40 साल बताई जा रही है। 83 वर्षीय पुरुष और 76 वर्षीय महिला इस दुर्घटना में घायल हुए हैं,जिनका अस्पताल में इलाज किया जा रहा है।
ऑस्ट्रेलियाई एबीसी न्यूज प्रसारक के मुताबिक,केर्न्स एस्प्लेनेड पर डबल ट्री बाय हिल्टन के आसपास पुलिस ने सुरक्षा के मद्देनजर आपातकाल का ऐलान किया है। वहीं लगभग 400 लोगों को दुर्घटना के बाद निकाला गया है।
🚨🚨Active Incident 🚨🚨
Emergency services were called to an aviation incident at the Esplanade in Cairns City about 1.50am.
A Helicopter has crashed into the roof a hotel.
The building was evacuated as a precaution and there were no injuries sustained by people on the ground. pic.twitter.com/wrQF2MgeJi— Queensland Ambulance (@QldAmbulance) August 11, 2024
रिपोर्ट के मुताबिक,इस दुर्घटना में घायल हुए 80 वर्षीय एक व्यक्ति और 70 वर्षीय एक महिला दुर्घटना स्थल के पास एक होटल के कमरे में ठहरे हुए थे,जिन्हें धुएँ के वजह से सांस लेने में कठिनाई हुई। इलाज के लिए दोनों को केर्न्स अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
रिपोर्ट के मुताबिक,क्वनलैंड स्टेट पुलिस ने कहा कि दुर्घटना के फ़ौरन बाद ही बिल्डिंग को एहतियात के तौर पर खाली करा लिया गया,जितने भी लोग वहाँ मौजूद थे,उन्हें कोई चोट नहीं आई है। इस घटना की जाँच की जा रही है।
सोशल मीडिया पर दुर्घटना का एक वीडियो भी वायरल हो रहा है,जिसमें होटल के छत पर आग दिखाई दे रही है। ऑस्ट्रेलियाई मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार,हेलीकॉप्टर के दो प्रोपेलर होटल की छत से टकराने से टूट गए और होटल के पूल में एक प्रोपेलर जा गिरा है।