नई दिल्ली, 27 अक्टूबर (युआईटीवी/आईएएनएस)- मशहूर संगीतकार जोड़ी जतिन-ललित में से जतिन पंडित के बेटे राहुल जतिन ने हाल ही में अपने तीसरे नए एकल गीत ‘यादें आने लगीं’ के साथ अपनी वापसी की है।
गाने की खासियत यह है कि इसे राहुल ने ही गाया और कम्पोज किया है, लेकिन बोल उनके पिता ने लिखे हैं।
दिल को सुकून पहुंचाने वाले इस रोमांटिक गाने में राहुल खुद नजर आ रहे हैं। गाने के म्यूजिक प्रोड्क्शन की जिम्मेदारी राहुल ने आदित्य देव संग संभाली है।
गाने को लेकर अपने पिता संग काम करने के अनुभव पर बात करते हुए राहुल ने आईएएनएस लाइफ संग हुई बातचीत में कहा, “इस गीत की पहले से कोई योजना नहीं थी। लॉकडाउन में हमें इस पर विचार आया। उस वक्त घर पर रहने के दौरान मैं हर रोज कुछ न कुछ नया कम्पोज करता रहता था। मैंने एक धुन बनाई और अपने पिता को सुनाया। उन्हें भी यह अच्छा लगा।”
राहुल ने आगे कहा, “एक संगीतकार होने के नाते उन्होंने मुझे इस पर साथ में काम करने की सलाह दी। उन्होंने खुद इसे लिखने का फैसला लिया। पिता संग काम करते हुए मैंने महसूस किया कि संगीत से संबंधित हर चीज पर काम करने की उनकी एक खास शैली है। वह बेहद गंभीरता और लगन के साथ अपने काम को उसके अंजाम तक पहुंचाते हैं।”
गाने में राहुल के साथ अमेरिकी मॉडल व अभिनेत्री मैडिसन ट्रलेन भी नजर आएंगी।