हॉकी

हॉकी प्रो लीग : अर्जेटीना के साथ मुकाबले के लिए भारतीय पुरुष टीम घोषित

नई दिल्ली, 30 मार्च (युआईटीवी/आईएएनएस)- हॉकी इंडिया (एचआई) ने 11 और 12 अप्रैल को ब्यूनस आयर्स में ओलंपिक चैंपियन अर्जेटीना के साथ होने वाले एफआईएच हॉकी प्रो लीग मुकाबले के लिए मंगलवार को 22 सदस्यीय पुरुष हॉकी टीम की घोषणा कर दी। हॉकी प्रो लीग मुकाबले की शुरुआत करने से पहले भारतीय टीम मेजबान टीम के साथ छह और सात अप्रैल को दो अभ्यास मैच भी खेलेगी। मुख्य मुकाबले के बाद टीम 13 और 14 अप्रैल को भी दो अभ्यास मैच खेलेगी।

भारत के अर्जेंटीना दौरे के लिए अनुभवी मिडफील्डर और कप्तान मनप्रीत सिंह की हुई है, जोकि निजी कारणों से यूरोप दौरे से बाहर थे। अनुभवी ड्रैगफ्लिक रूपिंदर पाल सिंह के साथ-साथ वरुण कुमार भी टीम में लौटे हैं, जोकि चोटिल होने के कारण पिछले दौरे का हिस्सा नहीं थे।

उनके अलावा जसकरन सिंह, सुमित और शिलानंद लकड़ा भी टीम में शामिल हैं जोकि एक साल बाद अपना पहला अंतरराष्ट्रीय मैच खेलेंगे। इस बीच अनुभवी खिलाड़ी आकाशदीप सिंह, रमनदीप सिंह और सिमरनजीत सिंह जो यूरोप दौरे का हिस्सा थे, उन्हें आराम दिया गया है।

टीम 31 मार्च को बेंगलुरू से ब्यूनस आयर्स के लिए रवाना होगी और वहां पहुंचने से पहले टीम का दो बार अनिवार्य आरटी पीसीआर टेस्ट होगा।

भारतीय पुरुष हॉकी टीम : पीआर श्रीजेश, कृष्ण बहादुर पाठक, अमित रोहिदास, गुरिंदर सिंह, हरमनप्रीत सिंह (उप कप्तान), सुरेंद्र कुमार, रूपिंदरपाल सिंह, वरुण कुमार, बीरेंद्र लकड़ा, जसकरण सिंह, हार्दिक सिंह, मनप्रीत सिंह (कप्तान), विवेक सागर प्रसाद, राज कुमार पाल, सुमित, नीलकंठ शर्मा, शमशेर सिंह, गुरजंत सिंह, दिलप्रीत सिंह, मनदीप सिंह, ललित कुमार उपाध्याय, शिलानंद लकड़ा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *