लॉस एंजेलिस, 9 मार्च (युआईटीवी/आईएएनएस)- टेलीविजन शो ‘ईस्टएंडर्स’ में निक कॉटन के किरदार को निभाने वाले अभिनेता-गायक जॉन ऑल्टमैन का कहना है कि वह इस शो के लिए लेखक नहीं बनना चाहेंगे क्योंकि यह वाकई में चुनौतीपूर्ण है। साल दर साल नई-नई कहानियां लिखना कोई आसान काम नहीं है। फीमेलफर्स्ट डॉट को डॉट यूके की रिपोर्ट के मुताबिक अभिनेता ने कहा, “यह मुश्किल है। मैं इसके लिए लेखक बनने का काम पसंद नहीं करूंगा क्योंकि हर बार एक ऐसे विषय के साथ आना पड़ता है जिसे पहले कभी दोहराया नहीं गया है जैसे कि हत्या, तलाक, नशे की लत, चोरी इत्यादि। आप भिन्न किरदारों के इस्तेमाल से किसी पुरानी कहानी को दोहराने से बच नहीं सकते हैं।”
हालांकि ऑल्टमैन इस बात को लेकर निश्चित हैं कि यह शो आगे भी सालों साल जारी रहेगा, बल्कि उन्होंने तो यह भी माना कि रिपीट हो रहे एपिसोड्स से उन्हें आज भी पैसे मिलते हैं।
इस बीच ऑल्टमैन ने अपने एल्बम ‘नेवर टू लेट टू रॉक एंड रोल’ और एक सिंगल ‘लुकिंग फॉर द लव ऑफ माय लाइफ’ को जारी कर दिया है।