किम कार्दशियन

मुझे सजने-संवरने की याद आ रही है : किम कार्दशियन

लॉस एंजेलिस, 25 जनवरी (युआईटीवी/आईएएनएस)- अमेरिकी रिएलिटी टीवी स्टार किम कार्दशियन ने सोशल मीडिया पर अपनी एक तस्वीर साझा की हैं, जिसमें वह एक ब्लैक ड्रेस में पोज देती नजर आ रही हैं। हालांकि उनका कहना है कि उन्हें सजने-संवरने की याद आ रही है। भारतीय समयानुसार किम ने सोमवार तड़के इस तस्वीर को पोस्ट किया, जिसमें उन्हें अपनी कार के बाहर पोज देते देखा जा सकता है। यहां उनकी गाड़ी भी ब्लैक कलर की है और उनका पूरा लुक भी ब्लैक से सजा हुआ है। किम ने तस्वीर में एक फ्रंट ओपन लॉन्ग ब्लैक लेदर जैकेट पहन रखी है और इसी के साथ उन्होंने अंदर एक ऑफ-शोल्डर ब्लैक लेदर शॉट ड्रेस को पहना हुआ है, जिसमें सामने की ओर क्रॉस एम्ब्रायडरी की हुई है।

अपने इस तस्वीर को कैप्शन देते हुए 40 साल की इस सेलेब्रिटी ने लिखा है, “आई मिस ड्रेसिंग अप।”

किम बीते दिनों अपने पति कान्ये वेस्ट से डिवोर्स को लेकर मीडिया में खूब छाई रहीं और अब हालिया मीडिया रपटों में यह सुनने में आ रहा है कि डिवोर्स की प्रक्रिया जोरों पर है क्योंकि किम और कान्ये मुश्किल से ही एक-दूसरे से बात कर रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *