सैन फ्रांसिस्को, 16 फरवरी (युआईटीवी/आईएएनएस)- प्रौद्योगिकी क्षेत्र की दिग्गज कंपनी आईबीएम ने क्लाउड सेवा कंस्लटेंसी कंपनी न्यूडेसी के अधिग्रहण की घोषणा की है। अमेरिका के कैलिफोर्निया स्थित न्यूडेसिक के 1,500 से अधिक क्लाउड और डाटा विशेषज्ञ अमेरिका और भारत में कार्यरत हैं।
आईबीएम कंस्लटिंग के वरिष्ठ उपाध्यक्ष जॉन ग्रैंगर ने मंगलवार देर रात बयान जारी करते हुए कहा कि न्यूडेसिक हमारे ग्राहकों की हाईब्रिड क्लाउड यात्रा को गति देने में मदद करेगी। यह अपने डाटा इंजीनियरिंग, डाटा एनलिटिक विशेषज्ञों के माध्यम से हमारे ग्राहकों की जरूरत को पूरा करेगी।
आईबीएम ने अप्रैल 2020 में अरविंद कुमार के मुख्य कार्यकारी अधिकारी नियुक्त किये जाने के बाद से 20 से अधिक कंपनियां अधिगृहित की हैं। इनमें से 12 कंपनियां आईबीएम कंस्लटिंग ने अधिगृहित की हैं।