हरारे, 20 अगस्त (युआईटीवी/आईएएनएस) भारत ने जिम्बाब्वे के खिलाफ दूसरे वनडे में शनिवार को टॉस जीतकर फिर से गेंदबाजी करने का फैसला किया। भारतीय टीम में एक बदलाव है। पिछले मैच के प्लेयर ऑफ द मैच दीपक चाहर की जगह शार्दुल ठाकुर टीम में आए हैं। वहीं जि़म्बाब्वे में दो बदलाव है। तड़िवनाशे मारुमानी की जगह ताकुडवनाशे काइटानो और रिचर्ड एनगरावा की जगह टनका चिवंगा टीम में आए हैं।
दोनों टीमें इस प्रकार हैं :
जि़म्बाब्वे : 1 ताकुडवनाशे काइटानो, 2 इनोसेंट काइया, 3 शॉन विलियम्स, 4 वेस्ले मधेवीरे, 5 सिकंदर रजा, 6 रेजिस चकाब्वा (कप्तान और विकेटकीपर), 7 रायन बर्ल, 8 ल्यूक जॉन्गवे, 9 ब्रैड एवंस, 10 विक्टर न्याउची, 11 टनका चिवंगा
भारत : 1 शिखर धवन, 2 शुभमन गिल, 3 इशान किशन, 4 केएल राहुल (कप्तान), 5 संजू सैमसन (विकेटकीपर), 6 दीपक हुड्डा, 7 अक्षर पटेल, 8 शार्दुल ठाकुर, 9 कुलदीप यादव, 10 मोहम्मद सिराज, 11 प्रसिद्ध कृष्णा