जर्काता, 11 जून (युआईटीवी/आईएएनएस)- इंडोनेशिया ने साउथ ईस्ट एशिया खेलों (सीईए) 2021 को इस साल दिसंबर के बजाए अगले साल के मध्य में कराने की वियतनाम की मांग खारिज कर दी है।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, खेल मंत्रालय के सचिव गातोत एस देवा ब्रोतो ने कहा कि इंडोनेशिया कंबोडिया, मलेशिया, फिलीपींस, सिंगापुर और थाईलैंड की तरह इन खेलों को तय कार्यक्रम के अनुसार ही करवाने का समर्थन करता है।
वियतनाम ने देश में कोरोना के बढ़ते मामलों का हवाला देकर इन खेलों को स्थगित करने की अपील की थी।
ब्रोतो ने कहा कि अगले साल पहले से ही एशिया खेल, एशियन इंडोर मार्शल आर्ट्स और इस्लामिक सोलिडेरिटी गेम्स का आयोजन होना है।
उन्होंने कहा कि इस टूर्नामेंट को अगले साल तक के लिए स्थगित करने पर इंडोनेशियाई सरकार पर एथलीटों के लिए अतिरिक्त बजट की जरूरत पड़ेगी।