नई दिल्ली, 13 अप्रैल (युआईटीवी/आईएएनएस)- कोरोना काल में देश के विनिर्माण क्षेत्र का कामकाज मंद रहने के कारण इस साल फरवरी महीने में औद्योगिक उत्पादन में 3.6 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई। विनिर्माण क्षेत्र के उत्पादन मे इस साल फरवरी के दौरान 3.7 फीसदी की गिरावट रही, जबकि खनन क्षेत्र के उत्पादन में 5.5 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई। केंद्रीय सांख्यिकी एवं कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय की ओर से सोमवार को जारी आंकड़ों के अनुसार, इस साल फरवरी में औद्योगिक उत्पादन में 3.6 फीसदी की गिरावट रही जबकि पिछले साल फरवरी में औद्योगिक उत्पादन में 5.2 फीसदी की वृद्धि दर्ज की गई थी। वहीं, अप्रैल 2020 से लेकर फरवरी 2021 के दौरान औद्योगिक उत्पादन 11.3 फीसदी रही, जबकि पिछले साल इसी अवधि के दौरान औद्योगिक उत्पादन में एक फीसदी की वृद्धि दर्ज की गई थी।