Deepak Chahar

आईपीएल-14 : चाहर ने चेन्नई को दिलाई सीजन की पहली जीत

मुंबई, 17 अप्रैल(युआईटीवी/आईएएनएस)- पेसर दीपक चाहर (4/13) की बेहतरीन गेंदबाजी के बाद फाफ दू प्लेसिस (नाबाद 36) और मोइन अली (46) की उम्दा बैटिंग की बदौलत तीन बार के चैम्पियन चेन्नई सुपर किंग्स ने यहां वानखेड़े स्टेडियम में शुक्रवार को खेले गए आईपीएल-14 के अपने दूसरे मुकाबले में पंजाब किंग्स को 6 विकेट से हरा दिया। सुपर किंग्स ने 107 रनों के लक्ष्य को 15.4 ओवरों में 4 विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया। मोइन अली ने 31 गेंदों पर सात चौके और एक छक्का लगाया। फाफ ने 33 गेंदों पर तीन चौकेऔर एक छक्का लगाया।

सुपर किंग्स ने मोइन के अलावा रितुराज गायकवाड (5), सुरेश रैना (8) और अंबाती रायडू (0) का विकेट गंवाया। एक समय चेन्नई ने सिर्फ एक विकेट के नुकसान पर 90 रन बनाए थे। इसी योग पर मोइन आउट हुए। और फिर अगले 17 रन बनाने के लिए उसने 2 विके ट और गंवा दिए। पंजाब की ओर से मोहम्मद शमी ने दो विकेट लिए।

सुपर किंग्स की यह दो मैचों में पहली जीत है। उसने दिल्ली के हाथों पहले मैच में मिली सात विकेट की हार से उबरते हुए अपना 200वां मैच खेल रहे कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को जीत का शानदार तोहफा दिया। धोनी वैसे तो आईपीएल में 200 से अधिक मैच खेल चुके हैं लेकिन सुपर किंग्स के लिए यह उनका 200वां मैच था।

इससे पहले, तेज गेंदबाज दीपक चाहर की शानदार गेंदबाजी के दम पर चेन्नई सुपर किंग्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी पंजाब की टीम को 20 ओवर में आठ विकेट पर 106 रनों पर सीमित कर दिया।

पंजाब की टीम 20 ओवर में आठ विकेट पर 106 रन ही बना सकी। पंजाब की ओर से शाहरुख खान ने 36 गेंदों पर चार चौकों और दो छक्कों की मदद से सर्वाधिक 47 रन बनाए। चेन्नई की तरफ से दीपक के अलावा मोइन अली, ड्वेन ब्रावो और सैम करेन ने एक-एक विकेट लिया।

पंजाब की शुरुआत बेहद खराब रही और चाहर ने पंजाब की पारी को पूरी तरह लड़खड़ा दिया। पंजाब ने मयंक अग्रवाल (0), कप्तान लोकेश राहुल (5), क्रिस गेल (10), निकोलस पूरन (0) और दीपक हुडा (10) के विकेट कुल 26 के योग पर ही गंवा दिए।

इसमें से राहुल को छोड़कर अन्य चार विकेट चाहर ने झटके। शुरुआती झटकों के बाद शाहरूख ने झाई रिचर्डसन के साथ मिलकर पारी को कुछ संभालने की कोशिश की और दोनों बल्लेबाजों ने स्कोर 50 के पार पहुंचाया। लेकिन मोइन ने रिचर्डसन को बोल्ड कर इस साझेदारी को आगे बढ़ने का मौका नहीं दिया।

इसके बाद मुरुगन अश्विन को ब्रावो ने पवेलियन भेजा। अश्विन ने 14 गेंदों पर छह रन बनाए। शाहरुख ने हालांकि टिक कर पंजाब को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाने की कोशिश की, लेकिन वह ऐसा करने में असफल रहे और आठवें बल्लेबाज के रूप में अंतिम ओवर की पहली गेंद पर आउट हुए।

पंजाब की पारी में मोहम्मद शमी 12 गेंदों पर नौ रन बनाकर नाबाद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *