नई दिल्ली, 29 अप्रैल (युआईटीवी/आईएएनएस)- मौजूदा चैंपियन मुंबई इंडियंस ने गुरुवार को यहां के अरुण जेटली स्टेडियम में जारी आईपीएल के 14 वें सीजन के 24 वें मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। मुंबई इस सीजन में पांच मैचों में दो जीत और तीन हार के साथ चार अंक लेकर चौथे नंबर पर है। वहीं, राजस्थान पांच मैचों में दो जीत और तीन हार के साथ चार अंक लेकर सातवें नंबर पर है।
मुंबई इंडियंस और राजस्थान रॉयल्स के बीच बराबरी का मुकाबला होता है और 2018 से तो राजस्थान रॉयल्य ने मुंबई इंडियंस पर अपना दबदबा बनाया हुआ है।
दोनों के बीच अब तक 23 मुकाबले हुए हैं, जिसमें से दोनों ही टीम ने 11-11 मैच जीते हैं। 2018 से हुए 6 मैच में मुंबई इंडियंस मात्र एक ही मुकाबला जीत पाई है और राजस्थान रॉयल्स ने पांच मैच अपने नाम किए हैं।