नई दिल्ली,15 मार्च (युआईटीवी)- इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल ) 2024 के शुरू होने से कुछ दिनों पूर्व दिल्ली कैपिटल्स की मुश्किलें बढ़ती हुई नजर आ रही हैं। दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज लुंगी एनगिडी आईपीएल के 17वें सीजन में पीठ के निचले हिस्से में चोट के कारण हिस्सा नहीं ले पाएँगे। उनके स्थान पर दिल्ली कैपिटल्स ने टीम में ऑलराउंडर जेक फ्रेजर-मैक्गर्क को शामिल किया है। जेक फ्रेजर-मैक्गर्क को दिल्ली कैपिटल्स ने 50 लख रुपए में अपने स्क्वाड में शामिल किया है
तेज गेंदबाज लुंगी एनगिडी ने 14 आईपीएल मैच खेले हैं और 25 विकेट हासिल किए हैं। उनकी सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी 10 रन देकर चार विकेट हासिल करना रहा है। एंगिडी दिल्ली कैपिटल्स के दूसरे खिलाड़ी हैं,जो आईपीएल के नए सीजन से पहले बाहर हो रहे हैं। इससे पूर्व हैरी ब्रूक ने निजी कारणों की वजह से आईपीएल 2024 से अपना नाम वापस ले लिया था।
🚨 NEWS 🚨@DelhiCapitals name all-rounder Jake Fraser-McGurk as replacement for Lungisani Ngidi. #TATAIPL
Details 🔽 https://t.co/Ibyayedpzb pic.twitter.com/IanrX2XbyK
— IndianPremierLeague (@IPL) March 15, 2024
शुक्रवार को क्रिकेट साउथ अफ्रीका ने एक बयान जारी कर कहा,आईपीएल 2024 के लिए दिल्ली कैपिटल्स ने प्रोटियाज तेज गेंदबाज लुंगी एनगिडी को रिलीज कर दिया है। वह पीठ के निचले हिस्से की चोट से उबर रहे हैं। एनगिडी अपने टखने की चोट से इस साल की शुरुआत में भारत के दक्षिण अफ्रीका दौरे से ही जूझ रहे हैं। इससे पहले वह चेन्नई सुपर किंग्स टीम का हिस्सा रह चुके हैं।
एसए20 के प्लेऑफ के दौरान पिछले महीने 27 वर्षीय तेज गेंदबाज लुंगी एनगिडी को चोट लगी थी। फिलहाल एनगिडी क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका (सीएसए) की मेडिकल टीम की देखरेख में हैं। आगे बताया गया है कि सीएसए टी20 चैलेंज के दूसरे भाग में हिस्सा लेने के लिए लुंगी एनगिडी लौट सकते हैं।
ऑस्ट्रेलिया के लिए जेक फ्रेजर-मैकगर्क ने दो वनडे मैच खेले हैं। दिल्ली कैपिटल्स स्क्वाड में जेक फ्रेजर-मैकगर्क 50 लाख रुपये के बेस प्राइस पर शामिल हुए हैं। अभी तक उन्होंने एक भी आईपीएल नहीं खेला है,लेकिन उन्होंने 37 टी20 मैच खेले हैं। जिसमें उन्होंने 645 रन 133.54 के स्ट्राइक रेट से बनाए हैं। इनमें तीन अर्धशतक शामिल हैं। उन्होंने टी20 में एक भी विकेट नहीं लिए हैं।