हेटमायर, सैमसन

आईपीएल 2024: फाइनल में पहुँचने के लिए हैदराबाद और राजस्थान के बीच आज होगी जंग

चेन्नई,24 मई (युआईटीवी)- आईपीएल 2024 के फाइनल में पहुँचने के लिए क्वालिफायर-2 का मुकाबला आज चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में राजस्थान रॉयल्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेला जाएगा। ट्रॉफी के एक कदम करीब पहुँचने के लिए दोनों ही टीमें तैयार हैं। क्वालीफायर 2 एलिमिनेटर मैच जीतने वाली टीम और क्वालीफायर 1 में हारने वाली टीम के बीच आईपीएल प्लेऑफ में मैच खेला जाता है। दोनों टीमें इस मुकाबले को जीतकर क्वालीफाई करना चाहेंगी। जो टीम यह मैच जीतेगी,वह कोलकाता के साथ फाइनल में ट्रॉफी के लिए खेलेगी। टूर्नामेंट के आखिर में आरसीबी को राजस्थान ने हराकर क्वालिफायर -2 में पहुँची,तो हैदराबाद केकेआर से हारकर यहाँ पहुँची है।

26 मई को चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में आईपीएल 2024 का फाइनल मैच खेला जाने वाला है। क्वालिफायर -2 में जो टीम जीतेगी,वह फाइनल में कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ खेलने उतरेगी।

अहमदाबाद में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और राजस्थान रॉयल्स के बीच एलिमिनेटर मुकाबला खेला गया,जिसमें राजस्थान रॉयल्स ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को चार विकेट से हराया। जबकि,क्वालीफायर 1 का मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेला गया,जिसमें केकेआर 8 विकेट से जीत हासिल कर फाइनल में पहुँच गई।

दोनों टीमों के बीच लीग चरण में शानदार मुक़ाबला रहा था,जिसमें राजस्थान रॉयल्स पर हैदराबाद ने एक रन से जीत दर्ज की थी।

राजस्थान टीम की बल्लेबाजी और गेंदबाजी उसकी ताकत है। टीम को जीत दिलाने में संजू सैमसन,यशस्वी जायसवाल,रियान पराग,शिमरन हेटमायर ने शानदार पारियाँ खेली। वहीं दूसरी तरफ ट्रेंट बोल्ट,युजवेंद्र चहल और आर अश्विन ने गेंदबाजी में शानदार प्रदर्शन किया। यदि बात टीम की कमजोरी की करे,तो टीम की फॉर्म है,जो एक बार ख़राब होता है तो उसे वापसी करने में समय लगता है।

हैदराबाद की ताकत उसकी बल्लेबाजी में है। हैदराबाद ने आईपीएल इतिहास का सबसे ज्यादा का स्कोर अपने बल्लेबाजी के दम पर बनाया। हैदराबाद ने 125 रन पावरप्ले में बनाकर एक रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया। हैदराबाद ने इस सीजन में 3 से अधिक बार 250 से ज्यादा का स्कोर किया है। अभिषेक शर्मा,ट्रेविस हेड और एडम मार्करम ने हैदराबाद के लिए शानदार बल्लेबाजी की है। यदि बात टीम की कमजोरी की करे तो हैदराबाद की कमजोरी उसका टॉप ऑर्डर का फेल होना है।

दोनों टीमों के बीच अब तक कुल 19 मुकाबले हुए, जिसमें से राजस्थान ने 9 मुकाबले जीते और हैदराबाद ने 10 मुकाबले अपने नाम किए।

आईपीएल 2013 के एलिमिनेटर मैच में राजस्थान एक बार पहले भी प्लेऑफ में हैदराबाद से भिड़ चुकी है,जहाँ राजस्थान ने हैदराबाद को चार विकेट से हराया था।

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-11

सनराइजर्स हैदराबाद:

पैट कमिंस (कप्तान),अभिषेक शर्मा,ट्रेविस हेड,नितिश कुमार रेड्डी,हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर),राहुल त्रिपाठी,शाहबाज अहमद,अब्दुल समद,भुवनेश्वर कुमार,टी नटराजन और विजयकांत।

राजस्थान रॉयल्स :संजू सैमसन (कप्तान और विकेटकीपर),टॉम कोहलर कैडमोर, यशस्वी जायसवाल,रियान पराग,रोवमन पॉवेल,ध्रुव जुरेल,रविचंद्रन अश्विन,ट्रेंट बोल्ट,युजवेंद्र चहल,आवेश खान और संदीप शर्मा।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *