आईपीएल में 2022 में होंगी 10 टीमें

आईपीएल में 2022 में होंगी 10 टीमें

नई दिल्ली, 24 दिसम्बर (युआईटीवी/आईएएनएस)- इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल)-2022 में दो नई टीमें जुडें़गी, जिससे टीमों की संख्या 10 हो जाएगी। वेबसाइट ईएसपीएनक्रिकइंफो की रिपोर्ट के मुताबिक, दो नई टीमों को शामिल करने का फैसला गुरुवार को अहमदाबाद में हुई बीसीसीआई की 89वीं वार्षिक आम बैठक (एजीएम) में लिया गया है। आईपीएल में 2022 से अब 10 टीमें खेलेंगी।

अभी तक लीग में आठ टीमें ही खेलती थीं। 2021 में होने वाले अगले सीजन में भी आठ टीमें होंगी।

2008 से शुरू हुई इस लीग में 2011 में दो नई टीमें-पुणे वॉरियर्स और कोच्चि टस्कर्स को शामिल किया गया था, लेकिन एक साल बाद कोच्चि को हटा दिया गया। कुछ दिनों बाद पुणे की टीम भी लीग से हट गई।

दो नई टीमें कहां से होंगी इस बारे में कोई जानकारी नहीं है लेकिन वेबसाइट की रिपोर्ट के मुताबिक बोर्ड हर राज्य से एक ही टीम शामिल करने का फैसला किया है, इस लिहाज से महाराष्ट्र तमिलनाडु, कर्नाटक, पश्चिम बंगाल, राजस्थान, दिल्ली, चंडीगढ़ से नई टीमें नहीं आ सकती। इनके अलावा भारत में जो अन्य अंतर्राष्ट्रीय वेन्यू हैं उनमें अहमदाबाद, राजकोट, विशाखापट्टनम, कोच्चि/तिरुवनंतपुरम और लखनऊ नई फ्रेंचाइजियों की दावेदारी में सबसे आगे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *