बेरूत,23 नवंबर (युआईटीवी)- लेबनान में इजरायली एयर स्ट्राइक के कारण तीन पैरामेडिक्स की मौत हुई,जबकि तीन अन्य की इस एयर स्ट्राइक में घायल हो गए हैं। लेबनान के सार्वजनिक स्वास्थ्य मंत्रालय ने जानकारी दी कि यह हमला डेर कानून रस अल ऐन जंक्शन पर हुआ।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के मुताबिक,मंत्रालय के पब्लिक हेल्थ इमरजेंसी ऑपरेशन सेंटर ने बयान जारी कर बताया कि दक्षिणी लेबनान में इजरायली सेना ने पैरामेडिक्स और एंबुलेंस सेवाओं को निशाना बनाना जारी रखा है।
बयान में कहा गया कि, “आज इजरायल ने इस्लामिक हेल्थ अथॉरिटी एसोसिएशन–सिविल डिफेंस से जुड़ी टीम पर लगातार दूसरी बार हमला किया है और तीन पैरामेडिक्स इस हमले में शहीद हो गए,जबकि तीन अन्य घायल हो गए।”
गौरतलब है कि 23 सितंबर से इजरायल सेना द्वारा लेबनान पर एयर स्ट्राइक किया जा रहा है। इसके साथ ही सीमा पार उसने एक ‘सीमित’ जमीनी अभियान की भी शुरुआत किया है,जिसका उद्देश्य हिज़बुल्लाह को कमजोर करना बताया जा रहा है।
हिजबुल्लाह के चीफ हसन नसरल्लाह समेत कई कमांडरों भी इजरायली हमलों में मारे जा चुके हैं और संगठन के कई ठिकानों को भारी नुकसान पहुँचा है।हालाँकि, लेबनानी ग्रुप ने भी इजरायल पर मिसाइलें दागकर पलटवार किया है।
यह संघर्ष 8 अक्टूबर, 2023 को शुरू हुआ,जब हिज़बुल्लाह ने गाजा में हमास के प्रति समर्थन जताते हुए इजरायल पर रॉकेट दागे। इससे पहले 7 अक्टूबर को,हमास ने इजरायल पर बड़ा हमला किया था,जिसमें लगभग 1200 लोग मारे गए और 250 से अधिक को बंधक बना लिया गया। इसके जवाब में इजरायल ने फिलिस्तीनी ग्रुप हमास के कब्जे वाली गाजा पट्टी में सैन्य अभियान शुरू किया।
गाजा पर इजरायली हमलों ने बड़े पैमाने पर तबाही मचाई है,जिसमें हजारों फिलिस्तीनियों की जान जा चुकी है। इस संघर्ष ने पूरे क्षेत्र को युद्ध के गहराते साये में डाल दिया है। लेबनान और इजरायल के बीच ताजा हिंसा ने मध्य पूर्व में तनाव को और बढ़ा दिया है,जहाँ पहले से ही राजनीतिक और सैन्य संघर्ष चल रहे हैं।